Wednesday, September 18th, 2024

कपड़े नहीं कर्म का लेखा बदल देते हैं भगवान शिव पंमोहितरामजी

भोपाल/सीहोर

संसार में एकमात्र देव ऐसे है महादेव जो कर्म की रेखा को बदल देते हैं भाग को बदल देते हैं संसार में कोई देवी ऐसा नहीं जो आपका भाग बदल सके भगवान ब्रह्मा विधाता भी कर्म के लेखे को नहीं बदल सकते भगवान शिव की कृपा जिस पर हो जाती है बहुत जोर से कुबेर बन जाता है श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम सीहोर पर चल रही श्री केदारेश्वर शिव महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास परम गौभक्त भक्त पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किया आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा भगवान शिव पर चढ़ाया गया एक अक्षत का दान भी भगवान कोटी गुना बनाकर भक्त को लौटते हैं इसलिए भगवान शिव को देव नहीं महादेव कहा जाता है देवराज प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा की पापी से पापी व्यक्ति भी शिव कथा के प्रभाव से शिवलोक को जाता है इसलिए हर प्राणी को शिव कथा को श्रवण करके अपना जीवन धन्य बनाना चाहिए आयोजन करता मातृशक्ति महिला मंडल ने समस्त नगर वासी क्षेत्र वासियों से कथा में पदार्थ का धर्म लाभ लेने का आग्रह किया

Source : Agency

आपकी राय

4 + 2 =

पाठको की राय