Friday, December 6th, 2024

एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी हटाए गए

रायपुर

विगत दिनो पुराने कंकालीअस्पताल चौक से आजाद चौक जाने की मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार वाहन चालन से बिजली खंभे व कुछ अन्य वाहनों को क्षति पहुंचाने के बाद भी मौके पर मौजूद लोगों से दुर्व्यव्यहार करने के बाद पुलिस एफआईआर हुई थी .

अज्ञात युवक का नाम पुलिस के द्वारा एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी के रूप में सामने लाया गया।  यह भी जानकारी आई थी कि युवक नशे की हालत में था। पार्टी की छवि धूमिल करते पाये जाने वाले कृत्य के बाद एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने केतन तिवारी को पदमुक्त कर दिया है।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 3 =

पाठको की राय