Saturday, December 21st, 2024

राजस्थान-अलवर में छिनैती के 35 लाख रुपये के 112 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस लौटाए

अलवर.

भिवाड़ी पुलिस ने एसपी के निर्देशन में "मेरी पुलिस मेरा अभियान" के अंतर्गत करीब 35 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन अलग-अलग समय पर झपट्टा मार गिरोह के ने लूटे थे। पुलिस ने नाकेवल भिवाड़ी और अलवर जिले से बल्कि हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के विभिन्न इलाकों से बरामद किए हैं। ये कार्रवाई साइबर सेल के साथ मिलकर की गई।

भिवाड़ी पुलिस ने अभियान के अंतर्गत 112 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 35 लाख बताई गई है। इन मोबाइल फोन को आज उनके मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल पाकर मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस के अनुसार ये मोबाइल फोन अलग-अलग समय पर भिवाड़ी के विभिन्न थाना इलाकों से झपट्टा मार गैंग ने छीने थे, जिनकी रिपोर्ट पीड़ित व्यक्तियों ने विभिन्न थानों में दर्ज कराई थी। पुलिस ने साइबर सेल से सम्पर्क कर इन मामलों में उसका सहयोग लिया और अंततः 112 मोबाइल बरामद कर लिए। इन मोबाइलों में से ऐसे कितने ही मोबाइल भी थे जिनकी रसीदें भी मोबाइल मालिकों के पास नहीं थीं, लेकिन पुलिस ने इन मोबाइलों को भी बरामद कर लिया, जिनकी रिपोर्ट उनके यहां दर्ज हुई थी। पुलिस ने आज एसपी के निर्देशन में इन मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। मोबाइलों के मालिक भी पुलिस की इस कार्रवाई से बहुत खुश नजर आए, क्योंकि उनको उनके मोबाइल वापस मिल गए। इन मोबाइलों को बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, क्योंकि मोबाइल हथियाने वाले गिरोह ने ये मोबाइल भिवाड़ी में नहीं बल्कि बाहर जाकर बेचे जिससे पुलिस को पता नहीं चल सके।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 15 =

पाठको की राय