Wednesday, September 18th, 2024

यूपी में दो लड़कों की ताकत बढ़ने के बाद अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ी : सुधांशु त्रिवेदी

लखनऊ
 कन्‍नौज के पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के कारनामों को लेकर यूपी से लेकर दिल्‍ली की सियासत गर्माई हुई है। पुलिस ने नवाब सिंह को एक दिन पहले 15 साल की लड़की से दुष्‍कर्म के प्रयास में अरेस्‍ट किया है। एक तरफ जहां सपा ने नवाब सिंह यादव से पल्‍ला झाड़ लिया है, वहीं बीजेपी ने सपा पर जोरदार हमला बोला है। दिल्‍ली में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने मशहूर शायर अदम गोंडवी की शायरी सुनाकर समाजवादी पार्टी और अपराध का नाता बता दिया।

मंगलवार को सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- 'समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही अपराध है। सब जानते हैं कि यूपी में जब जब समाजवादियों की सरकार रही, अपराध सबसे ज्‍यादा उसी समय हुए। एक पुराने समाजवादी और शायर हुआ करते थे अदम गोंडवी। समाजवादी पार्टी में आए हुए आपराधिक तत्‍वों के हौंसले बुलंद होने पर दुखी होकर लिखा था- काजू भुना है प्‍लेट में। व्हिस्की गिलास में। उतरा है रामराज विधायक निवास में। पक्‍के समाजवादी हैं तस्‍कर हों या डकैत। कितना असर है खादी के उजले लिबास में। एक समाजवादी नेता के दिल का दर्द आज के समाजवादी पार्टी के असली राजनीतिक डीएनए को बताने के लिए काफी है।'
'अपराधियों को संरक्षण देती है समाजवादी पार्टी'

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा- 'अयोध्‍या में हम सबने देखा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता मोइद खान पर किसी प्रकार से एक नाबालिग के साथ बलात्‍कार का आरोप लगा। संवेदनशीलता तो छोडि़ए, इस मुद्दे पर किस निर्लज्‍जता के साथ राजनीति की गई, ये हम सबने देखा। इसके बाद कन्‍नौज में सपा से ही जुड़े एक नेता के ऊपर नाबालिग लड़की के साथ रेप के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। अपराध के प्रति संवेदनशीलता एक गंभीर विषय है। कन्‍नौज के इस प्रकरण के ऊपर सपा की एक महिला नेता ने बड़ा असंवेदनशील बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि लड़की जब 15 साल की ही थी तो वह किस प्रकार की नौकरी पाने के लिए नेता के पास गई थी। यह समाजवादी पार्टी की असली फितरत है। यह उनकी अपराधियों को संरक्षण देने की सोच को दर्शाता है।'

मुलायम, अखिलेश और राहुल पर किया प्रहार

बीजेपी प्रवक्‍ता ने बगैर नाम लिए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी पर भी प्रहार किया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- 'उत्‍तर प्रदेश में एक दौर में सपा के नेता ने कहा था कि लड़के हैं। लड़कों से गलती हो जाया करती है। आज मैं यह कहना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो नेता खुद को यूपी के लड़के बताते थे, उनके साथ के लोग गलत काम कर रहे हैं। जबसे इन दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तबसे अपराधियों की हिम्‍मत भी उसी अनुपात में बढ़ी है। दुख की बात ये है कि इस तरह के विषय में अपराधी की जाति और धर्म नहीं देखना चाहिए।'

Source : Agency

आपकी राय

5 + 10 =

पाठको की राय