Saturday, May 4th, 2024

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रखा

जयपुर

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. उसने सोमवार (22 अप्रैल) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस सीजन में यह राजस्थान टीम की 8 मैच में 7वीं जीत है. इसी के साथ इस टीम के 14 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. अब यदि राजस्थान टीम अपना अगला मैच जीतती है, तो वो लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

संदीप और यशस्वी के दम पर जीता राजस्थान

दूसरी ओर मुंबई टीम की यह 8 मैच में 5वीं हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने इस मैच में 180 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने 1 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया है. राजस्थान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल हैं. पहले संदीप ने 5 विकेट झटके.

इसके बाद राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए. मुंबई के लिए एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने लिया.

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (179/1, 18.3 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जोस बटलर 35 पीयूष चावला 1-74

तिलक-वढेरा ने बचाई मुंबई की लाज, संदीप ने जमाया पंजा

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 20 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. 52 रनों पर चौथा झटका लगा था. मगर उसके बाद तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने 52 गेंदों पर 99 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

तिलक ने 45 गेंदों पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि वढेरा ने 29 गेंदों पर 49 रनों की धांसू पारी खेली. दोनों के दम पर मुंबई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. जबकि आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड: (179/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 6 ट्रेंट बोल्ट 1-6
ईशान किशन 0 संदीप शर्मा 2-6
सूर्यकुमार 10 संदीप शर्मा 3-20
मोहम्मद नबी 23 चहल 4-52
नेहल वढेरा 49 ट्रेंट बोल्ट 5-151
हार्दिक पंड्या 10 आवेश खान 6-170
तिलक वर्मा 65 संदीप शर्मा 7-176
गेराल्ड कोएत्जी 0 संदीप शर्मा 8-176
टिम डेविड 3 संदीप शर्मा 9-177

मुंबई की प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव

पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए. मुंबई टीम में नुवान तुषारा, पीयूष चावला और नेहल वढेरा की एंट्री हुई थी. रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल को बाहर किया. दूसरी ओर संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग-11 में संदीप शर्मा को एंट्री दी. उन्होंने कुलदीप सेन को आराम दिया.

मुंबई और राजस्थान के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही. पिछली बार 1 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह उसकी यह मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है.

जयपुर के मैदान पर राजस्थान टीम भारी

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 14 मैचों में जीत हासिल की.

जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. यदि जयपुर के स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड देखें, तो इसमें मेजबान राजस्थान मजबूत नजर आती है. उसने जयपुर में मुंबई के खिलाफ 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैदान पर मुंबई को आखिरी जीत मई 2012 में मिली थी.

राजस्थान-मुंबई के बीच हेड-टु-हेड

कुल मैच: 30
मुंबई जीता: 15
राजस्थान जीता: 14

Source : Agency

आपकी राय

14 + 10 =

पाठको की राय