Saturday, May 18th, 2024

जनजाति विकास मंत्री खराड़ी को मिला धमकी भरा संदेश मिलने पर कोटड़ा और झाड़ोल बंद

जयपुर.

जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोटड़ा और झाड़ोल के उनके समर्थकों में रोष है। इसी के चलते कोटड़ावासियों ने कस्बा बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया। खराड़ी के करीबी लोगों का मानना है कि यह हरकत नक्सलवादी लोगों के दिमाग की उपज है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

उदयपुर जिला पुलिस ने अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। ध्यान रहे कि तीन दिन पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के इंस्टाग्राम पर एक संदेश मिला था, जिसमें आदिवासियों को हिंदू धर्म में परिवर्तित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया था कि आदिवासी हिंदू धर्म का पालन नहीं करता है। मंत्री खराड़ी ने इस मामले में उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को फोन पर मामले की जानकारी दी और उदयपुर के कोटड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 6 =

पाठको की राय